
अल्मोड़े के लोगों को भा गई पांडेय जी की बोगनवेलिया पेंटिंग
अल्मोड़ा, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सिमकनी मैदान में गांधी शिल्प बाजार में लगी प्रदर्शनियों में एक प्रदर्शनी प्रसिद्ध चित्रकार जगदीश पांडेय द्वारा भी लगाई थी और यह प्रदर्शनी थी पेंटिंग की। ज्ञात हो कि जगदीश पांडेय उत्तराखण्ड के चर्चित कलाकार हैं।
वे देशभर में अनेक स्थानों पर अपनी कला प्रदर्शनी लगा चुके हैं। उनके द्वारा बनाई उत्तराखण्ड के लोक-समाज व संस्कृति पर केंद्रित पेंटिंगें काफी सराही जाती हैं। गोलू देवता, संत नीब करौली बाबा, केदारनाथ, जागेश्वर धाम, पर्वतीय नारी, हिमालय, ओम पर्वत आदि समेत सैकड़ों तस्वीरें वो अब तक बना चुके हैं।
Hillnews से हुई बातचीत में पांडेय जी ने बताया कि अल्मोड़ा में उनकी ‘बोगनवेलिया’ पेंटिंग सर्वाधिक खरीदी व सराही गई। यह पेंटिंग अल्मोड़ा के माल रोड पर खिले रहने वाले बोगनवेलिया की याद ताजा करती है। जगदीश पांडेय जी के चित्र वर्तमान में हल्द्वानी के उत्तरायणी महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
प्रणाम, आपने हमारी प्रस्तुति बड़े सुंदर ढंग से की है उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। इसे हम fb में डालने की कोशिश करेंगे।
आपका पुनः आभार !!!