
राम दरबार की भव्य झांकी के साथ तत्ला जोहार में शुरू हुई रामलीला
पिथौरागढ़, आज तल्ला जोहार बमन गांव क्वीटी की रामलीला का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से शुरू हुआ। आज प्रथम दिवस की लीला का मंचन किया जाएगा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री खष्टी बल्लभ द्विवेदी जी ने बताया की आज 7 नवम्बर से शुरू इस लीला का समापन 18 नवम्बर को हवन यज्ञ के साथ पूर्ण होगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में रामलीला में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।
कलश यात्रा में रामलीला कमेटी के सलाहकार श्री नरेश कुमार द्विवेदी, संरक्षक भवानी दत्त द्विवेदी, श्री जगदीश चन्द्र द्विवेदी, तीरथ राज द्विवेदी, श्री जगदीश द्विवेदी, श्री जीवन चन्द्र द्विवेदी, संदीप द्विवेदी, जगदीश द्विवेेदी, ललित द्विवेदी, हरीश चंद्र द्विवेदी, महेश चन्द्र द्विवेदी, देवेन्द्र द्विवेदी, चेतन द्विवेदी, कैलाश द्विवेदी, भास्करानंद द्विवेदी, श्री गोकुलानंद द्विवेदी, नरेंद्र रावत, गणेश द्विवेदी, हरीश जंगपांगी, राजेन्द्र मेहरा, यतेंद्र रावत, राजू रावत, दीपेश वर्मा, पवन कुमार द्विवेदी, गौरव द्विवेदी, कुलदीप द्विवेदी, देवेन्द्र मेहता, नेत्र सिंह, मोहन सिंह रावत, महिला मंगल दल बमनगांव की महिलाओं समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।