
इंटर कालेज को विधायक निधि से मिला फर्नीचर
अल्मोड़ा, रा० इ० का० नाई में सोमेश्वर विधायक एवं बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण कबिना मंत्री माननीय रेखा आर्या द्वारा दो लाख की धनराशि का फर्नीचर प्राप्त हो गया है। विद्यालय को फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए कबिनेट मंत्री रेखा आर्या का विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार कठेरिया, तत्कालीन एस.एम.सी. अध्यक्ष पुष्कर सिंह नयाल, पीटीए अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने अत्यंत आभार व्यक्त किया है। पीटीए अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि माननीया विधायक रेखा जी का कार्य सराहनीय है। उन्होंने आशा जताई कि रेखा जी भविष्य में भी विद्यालय को इसी तरह सहयोग करती रहेंगी। एस एम सी अध्यक्ष पुष्कर नयाल ने माननीया मंत्री महोदया से भविष्य में विद्यालय को कंप्यूटर एवं जल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। एस. एम. सी. व पीटीए की नवीन कार्यकारिणी ने भी अपेक्षा की है कि भविष्य में भी रेखा जी इसी तरह विद्यालय व क्षेत्र के विकास में करती रहेंगी। इनके अलावा विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों व क्षेत्र की जनता ने उनका आभार व धन्यवाद अदा किया है।