
उत्तराखंड की 5 हस्तियों को मिले पद्म पुरस्कार

ब्यूरो, उत्तराखंड की पांच प्रमुख हस्तियों को इस वर्ष पद्म पुरस्कारों से नवाजा जा रहा है। सोमवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हैस्को प्रमुख पर्यावरणविद डॉ.अनिल प्रकाश जोशी को पद्मभूषण, पर्यावरणविद कल्याण सिंह रावत और डॉ.योगी एरन को पद्श्री सम्मान देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मंगलवार यानि 9 नवंबर को चिकित्सा क्षेत्र में डॉ.भूपेंद्र कुमार सिंह और कृषक प्रेमचंद शर्मा को पद्श्री सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखंड की इन हस्तियों को पद्म पुरस्कार मिलने से राज्य एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है।