
उत्तराखंड को मिलेंगे तीन नए महाविद्यालय
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरोवर नगरी नैनीताल सहित प्रदेश को 3 नए महाविद्यालयों का तोहफा दिया है। इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिए गए है। वहीं, शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सीएम धामी की घोषणा पर अमल करते हुए 3 नए सरकारी महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी। शासनादेश के अनुसार राजधानी देहरादून, नैनीताल जिले के रामगढ़ और उत्तरकाशी जिले के मोरी में नए महाविद्यालय खोले जाएंगे। इन 3 महाविद्यालयों को मिलाकर पिछले एक महीने के भीतर अब तक कुल 12 नए महाविद्यालयों को मंजूरी मिल चुकी है।