
उत्तराखंड में हुई भारी बर्फबारी
अल्मोड़ा, मौसम विभाग का अलर्ट एक बार फिर शत प्रतिशत सत्य साबित हुआ है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात की सूचना मिल रही है। कुमाऊँ के अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों में आज दिन भर खूब बर्फबारी होती रही। भारी बर्फबारी के कारण अनेक स्थानों पर सड़क मार्ग बाधित हो चुके हैं। नैनीताल के रामगढ़ और पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की वादियाँ पूर्णतः बर्फ से लकदक हो चुकी हैं और अनेक स्थानों पर अभी भी लगातार बर्फबारी जारी है। हमारा सुझाव रहेगा कि आने वाले तीन-चार दिनों तक आप पहाड़ों की अनावश्यक यात्रा से बचें।