उत्तराखण्ड सरकार ने घोषित की खेल नीति 2021
देहरादून, प्रदेश के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रभावी खेल नीति की घोषणा की गई है, जिसके माध्यम से खेल, खिलाड़ियों एवं संसाधनों के बेहतर निर्माण की दिशा में कार्य होगा। इसके तहत प्रदेश के 2600 खिलाड़ियों को 2000 रू. प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें सुविधाएँ भी मुहैया कराई जायेंगी।