
गोल्डन गर्ल निकिता चंद का गाँव में हुआ भव्य स्वागत
बड़ालू। दुबई में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बड़ालू गांव की होनहार छात्रा और बाक्सर निकिता चन्द का पहली बार गांव पहुंचने पर गांव वालों ने ग्राम प्रधान डी.डी. जोशी की अगुुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर एक कार्यक्रम में निकिता चन्द को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम मेंं उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे और निकिता चन्द ने भी गांव से जुड़ी बचपन की यादें ताजा कीं।
ज्ञातव्य हो कि निकिता चंद ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ एंड जूनियर चैंपियनशिप में बाक्सिंग के 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
इस अवसर पर बड़ालू ग्राम पंचायत ने यह भी निर्णय लिया कि गाँव के हर व्यक्ति के घर के आगे बेटी के नाम का नेमप्लेट लगाया जायेगा। ग्राम प्रधान डी.डी. जोशी ने इस कार्य के समर्थन हेतु समस्त ग्रामवासियों का आभार जताया। इस अवसर पर पप्पू चंद, डी.टी. जोशी, सुरेश चंद, नरेंद्र चंद, देवेंद्र चंद आदि समेत गाँव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।