
छात्रा और बकरी की वीडियो हुई वायरल, बनी नेशनल न्यूज
अल्मोड़ा, नाई ग्राम निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा की उसकी बकरी के साथ एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो गई है और अब यह नेशनल न्यूज बन चुकी है। गौरतलब है कि इस वीडियो में आगे-आगे छात्रा स्कूली ड्रेस में और पीछे-पीछे एक बकरी चली जा रही है। यह वीडियो छात्रा की स्कूल से अपने घर पहुंचते समय की है।
वीडियो में दिख रही छात्रा नाई गाँव की तनुजा है, जो इंटरमीडिएट की छात्रा है। छात्रा के इस वीडियो को उन्हीं के बड़े भाई संजय ने सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया था। छात्रा की बकरी के साथ उन्होंने दो वीडियो अपने अकाउंट में पोस्ट की हैं जिनमें से दोनों वीडियो काफी पसंद की जा रही हैं, जबकि एक वीडियो तो तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो से संबंधित तस्वीरें
छात्रा और बकरी की दूसरी वीडियो से संबंधित तस्वीरें
राष्ट्रीय समाचार चैनल Republic Bharat ( रिपब्लिक भारत) ने भी इस वायरल वीडियो से संबंधित समाचार को प्रकाशित किया है।
Republic Bharat में खबर