
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता
अल्मोड़ा, बच्चों की लेखन प्रतिभा को प्रोत्साहित करने, उनके अंदर वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने तथा उन्हें सम-सामयिक विषयों से जोड़ने के उद्देश्य से भारत ज्ञान विज्ञान समिति, बालप्रहरी एवं बालसाहित्य संस्थान द्वारा सन 1994 से प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में मैसर्स गोपाल डेयरी अल्मोड़ा के सहयोग से स्व. रतनसिंह सांगा एवं पनुलीदेवी सांगा स्मृति जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन अल्मोड़ा जनपद के बच्चों के लिए किया जाता रहा है। वर्ष 2022 के लिए निबंध के विषय निम्नानुसार हैं :-
प्राथमिक वर्ग (कक्षा 3-5)
स्कूल में मेरी दिनचर्या (अधिकतम 250 शब्द)
जूनियर वर्ग – (कक्षा 6-8)
मेरी 4 अच्छी आदतें तथा 4 ऐसी आदतें जिन्हें मैं बदलना चाहता हूं (अधिकतम 500 शब्द)
सीनियर वर्ग -(कक्षा 9-12)
नशा मुक्त समाज के लिए मैं क्या कर सकता/सकती हूं (अधिकतम 750 शब्द)
प्रतियोगिता के तहत दिए गए विषयों पर पहले स्कूल स्तर पर अलग-अलग वर्ग की निबंध प्रतियोगिता होनी है। प्रत्येक वर्ग में संस्था स्तर के प्रथम 3 निबंध जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के लिए भेजे जाने हैं। संस्था स्तर के प्रथम तीन निबंध लेखकों को प्रमाण पत्र तथा जनपद स्तर पर चयनित 5 निबंधों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2022 के अवसर पर 11 सितंबर, 2022, रविवार को अल्मोड़ा में आयोजित समारोह में दिए जाएंगे। जिला स्तर पर चयनित छात्र/छात्रा को अल्मोड़ा आने-जाने का बस का किराया दिया जाएगा। चयनित निबंध बालप्रहरी/ज्ञानविज्ञान बुलेटिन में प्रकाशित किए जाऐंगे। संस्था स्तर के प्रथम तीन निबंधों को जोड़ते हुए जिला स्तर पर एक हस्तलिखित पत्रिका बनाए जाने का प्रस्ताव है। चयनित प्रथम तीन निबंध ए-4 साइज कागज (फोटो स्टेट) पर उपलब्ध होने पर हस्तलिखित पत्रिका में सम्मिलित होंगे। बच्चों की लेखन प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
उपर्युक्त विषय पर स्कूल स्तर पर अधिक से अधिक बच्चों को निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित कराते हुए प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ निबंध मूल रूप में, मूल्यांकन पृथक कागज पर, मूल्यांकन करने वालों के नाम/फोन/विद्यालय का फोन अंकित करते हुए प्रधानाचार्य की संस्तुति सहित जिला स्तरीय निबध प्रतियोगिता के लिए 25 अगस्त, 2022तक संपादक बालप्रहरी, दरबारीनगर, पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा के पते पर साधारण डाक/पंजीकृत डाक/हाथों-हाथ भिजवाने हैं।
निबंध हाथों-हाथ जमा करने का स्थान – कालिका बुक डिपो, पालिका बाजार, चौघानपाटा, अल्मोड़ा
जनपद स्तर पर निबंध जमा करने की अंतिम तिथि- 25 अगस्त, 2022
Haldawni dhaulakhera gorapraw Po arjunpir