
जी आई सी नाई में रणजीत सिंह अल्मिया जी का विदाई समारोह मनाया गया
अल्मोड़ा, हमारे विद्यालय रा० इ० का० नाई में विद्यालय के कर्मचारी श्री रणजीत सिंह अल्मिया जी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों ने अल्मिया जी के साथ बिताये पलों को याद किया और सभी ने श्री अल्मिया जी के सहज, सरल, कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव की प्रशंसा की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार कठेरिया, गणेश चंद्र शर्मा, रमेश सिंह रावत, पवनेश ठकुराठी, नवल किशोर, कु० अजरा परवीन, फरीद अहमद, कु० सोनम, संजय सिंह, कोमल भंडारी, लता बिष्ट, सिमरन नयाल, चंदन बिष्ट, भूपेंद्र सिंह नयाल, कामेश कुमार आदि समेत समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उनके स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अंकित जोशी ने किया।