
टोक्यो ओलंपिक में बजरंग ने जीता कुश्ती में कांस्य पदक
26 फरवरी, 1994 को हरियाणा के झज्जर जिले के खुदन गांव में जन्मे बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाया। कुश्ती में पुनिया ने कजाकिस्तान के रेसलर डाउलेट नियाजबेकोव को 8-0 से पराजित किया। बता दें कि बजरंग पूनिया फ्री स्टाइल 65 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल के दावेदार थे, लेकिन सेमीफाइनल में मिली हार के बाद बजरंग पूनिया को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।