
टोक्यो ओलंपिक में लवलीना ने जीता कांस्य
टोक्यो, भारत की असम निवासी महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग (वेल्टरवेट कटेगरी) सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को तुर्की की वर्ल्ड नंबर-1 मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा, जिस कारण उन्हें कांस्य पदक से ही संतुष्ट रहना पड़ा।
जन्म 2 अक्टूबर, 1997 को गोलाघाट, असम में जन्मी लवलीना टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं और साथ ही ओलंपिक के मुक्केबाजी इवेंट में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय बॉक्सर बन गई हैं।
लवलीना से पूर्व ओलंपिक खेलों के मुक्केबाजी इवेंट में विजेंदर सिंह (कांस्य पदक- बीजिंग ओलंपिक, 2008) और एमसी मैरीकॉम (कांस्य पदक- लंदन ओलंपिक, 2012) ने देश के लिए कांस्य पदक जीते हैं।