
निकिता: आसमानी ड्रेस में, जीत के बाद।
निकिता चंद ने जीता गोल्ड मेडल

पिथौरागढ़। जनपद के बड़ालू गाँव की निकिता चंद ने दुबई में आयोजित हो रहे एशियन यूथ एंड जूनियर चैंपियनशिप में बाक्सिंग के 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने दुबई में आयोजित हो रही स्पर्धाओं में अब तक कुल 5 पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। निकिता मूल रूप से जनपद के बड़ालू गाँव निवासी सुरेश चंद की बेटी हैं।