
पंचतत्व में विलीन हुईं महान गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर
मुम्बई, महान गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की उम्र में रविवार सुबह मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। इनके निधन से कला जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।
आज शाम साढ़े छह बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में लता जी को उनके भाई ह्दयनाथ मंगेशकर ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। इस दौरान उनकी बहनें उषा, आशा, मीना मौजूद रहीं। राजनीति, खेल, मनोरंजन जगत सहित कई क्षेत्र के लोग लता जी की इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
लता जी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पीएम मोदी ने भी अंतिम संस्कार में पहुंचकर लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।