
भंडारी जी की ‘पहाड़: अपने मुलुक अपने गांव’ पुस्तक का लोकार्पण
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर परिसर में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के माननीय सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंती देवी, पूर्व विधायक,कपकोट के श्री शेर सिंह गाड़िया, विश्वविद्यालय के विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ नवीन भट्ट (विभागाध्यक्ष योग विभाग) आदि ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘पहाड़: अपने मुलुक अपने गांव’ उपन्यास का लोकार्पण किया गया।
यह पुस्तक एक उपन्यास है। इस उपन्यास के संदर्भ में उन्होंने कहा है कि मैंने बचपन से लेकर आज तक पहाड़ को करीब से जैसा देखा-सुना, अनुभव किया है,उसको उपन्यास के माध्यम से आपके समक्ष रखा है। सीमांत जनपदों की विपरीत परिस्थितियों को हम इस उपन्यास के माध्यम से जान सकते हैं। हम अपनी जड़ों से क़भी विमुख न होवें।
कुल मिलाकर यह उपन्यास पहाड़ के समाज और संस्कृति पर केंद्रित है।
