
प्रधानमंत्री ने दून में किया 18 हजार करोड़ की 18 विकास योजनाओं का शिलान्यास
देहरादून, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जी ने आज प्रदेशवासियों को 18 हजार करोड़ रूपये की 18 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल व यातायात परियोजनाएँ प्रमुख हैं।
इस दौरान परेड ग्राउंड देहरादून में प्रधानमंत्री ने सम्पूर्ण प्रदेश से आयी प्रबुद्ध जनता को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने शुरूआती संबोधन में लोकभाषा का प्रयोग किया, जिसका जनता ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री को सुनने हजारों लोग आये थे।