
बड़ालू गाँव में हुआ हिलजात्रा का हुआ सुंदर आयोजन
पिथौरागढ़, जनपद में इन दिनों हिलजात्रा नाट्य उत्सव का कई स्थानों पर आयोजन किया जा रहा है। वैसे तो जनपद में ‘कुमौड़’ गांव की हिलजात्रा सर्वाधिक लोकप्रिय है, किंतु अन्य स्थानों पर भी यहाँ हिलजात्रा का खूबसूरत आयोजन किया जाता है। ‘बड़ालू’ गाँव की हिलजात्रा के कुछ दृश्य प्रस्तुत हैं-