
बाखइ संकलनों का हुआ लोकार्पण
गरूड़, कुमाउनी कवि मोहन चंद्र जोशी द्वारा संपादित ‘बाखइ’ शीर्षक के गद्य-पद्य संकलनों का लोकार्पण वरिष्ठ कुमाउनी कवि गोपाल दत्त भट्ट, कवि प्राध्यापक डॉ. हेमचंद्र दुबे और जीवन सिंह दोसाद ने किया। बाखइ- गद्य संकलन मेें 150 कुुमाउनी गद्य रचनाएँ संकलित हैं और बाखइ- काव्य संकलन मेें 50 से अधिक कुुमाउनी कवियों की कविताएँ संकलित हैं।