
ब्रजेंद्र लाल शाह थिएटर सोसाइटी ने मनाया लोक दिवस
अल्मोड़ा, शिखर होटल के सभागार में ब्रजेंद्र लाल शाह थिएटर सोसाइटी ने रंगकर्मी ब्रजेंद्र लाल शाह के जन्मदिन को लोक दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर शहर के रंगकर्मियों ने श्री शाह से जुड़े संस्मरण साझा किये और शाह जी के योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात गोपाल चम्याल, दीवान कनवाल, लता बोरा आदि कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों माननीय विधायक (वर्तमान) रघुनाथ सिंह चौहान, विधायक (भूतपूर्व) मनोज तिवारी, आकाशवाणी निदेशक प्रतुल जोशी, साहित्यकार कपिलेश भोज आदि द्वारा डॉ० ललित योगी संपादित स्मारिका ‘अल्मोड़ा… रंगों का शहर’ का लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीता उपाध्याय और कमलेश पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह, हिमांंशु कांडपाल, विमला बोरा, भास्करानंद तिवारी, डॉ. हयात सिंह रावत, लोकगायक गोपाल सिंह चम्याल, जयमित्र सिंह बिष्ट, दीवान कनवाल, संदीप नयाल, डॉ. ललित पांडे, नवीन बिष्ट, मनमोहन चौधरी, शेखर लखचौरा, कैलाश शर्मा, दयानंद कठैत, दीपक वर्मा, डॉ. दीपा तिवारी, रिंकू शाह आदि समेेेत अनेेक लोग मौजूद थे।