
मनीष मेहता के निर्देशन में बन रही हिंदी फिल्म झोली-भात की शूटिंग हुई पूरी
अल्मोड़ा, फिल्म झोली-भात की शूटिंग हल्द्वानी तथा अल्मोड़ा के ढौरा गांव के आस-पास हुई। यह शॉर्ट फिल्म मनीष मेहता के निर्देशन में बन रही है, जिसमें कुणाल पंत व अंकिता परिहार मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म में अल्मोड़ा के स्थानीय कलाकारों ने भी अभिनय किया है। फिल्म नवोदय मीडिया व ईजा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है।
फिल्म की कहानी-
फिल्म ‘झोली-भात’ की कहानी एक नवविवाहित दम्पति के रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। चूंकि झोली-भात पहाड़ का एक प्रसिद्ध व्यंजन है। मनीष मेहता ने बताया कि झोली-भात में जहाँ खट्टापन है वहीं एक मिठास भी है उसी तरह रिश्तों के बीच में भी खटास और मिठास दोनों होती हैं। इस फिल्म की कहानी मनीष मेहता ने लिखी है।
फिल्म के कलाकार-
फिल्म के अभिनेता कुणाल पंत जो वर्तमान में मुंबई बेस्ड है, हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों सिक्सर, श्रीकांत बसीर, साड्डा अड्डा आदि में अभिनय कर चुके हैं। कुणाल मूल रूप से थल के रहने वाले हैं। फिल्म की अभिनेत्री अंकिता हैं, जो पिछले समय में उत्तराखण्ड के अन्य प्रॉजेक्ट में नजर आई। फिल्म में अल्मोड़ा निवासी रंगकर्मी बिमला बोरा, कमलेश पांडे, ममता वाणी भट्ट, नवीन चंद्र, रवि पाठक, और रामनगर निवासी ललित बिष्ट, वंश आदि ने भी अभिनय किया है।
जल्द बनेगी एक और हिंदी फीचर फिल्म-
झोली-भात उत्तराखण्डी सिनेमा में नया प्रयोग है। इस हिंदी फिल्म की कहानी पहाड़ की है। मनीष मेहता ने कहा कि जल्द ही एक हिंदी फीचर फिल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड में करने की योजना है, जिसके लिए प्री प्रोडक्शन वर्क स्टार्ट हो चुका है ।