मल्लिकार्जुन महोत्सव में पुस्तक प्रदर्शनी बन रही आकर्षण का केंद्र
पिथौरागढ़, आरंभ द्वारा अस्कोट में चल रहे मल्लिकार्जुन महोत्सव में पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी अस्कोट के आई. टी.आई. मैदान में लगाई गई, जिसमें सभी नागरिकों, स्कूली छात्र छात्राओं, व अभिभावकों ने शिरकत की। प्रदर्शनी में पहाड़, साहित्य उपक्रम, नवारूण, संवाद, वाग्देवी, प्रथम, एकलव्य, राजकमल, सेज प्रकाशनों की पुस्तकें लगाई गईं। बच्चे और युवा पुस्तकें खरीदने में विशेष दिलचस्पी ले रहे हैं।