
मेघ की पुस्तक ‘अंतिम सांसों तक‘ का लोकार्पण
पिथौरागढ़, 2 मार्च को जिला नगर पालिका सभागार में “आदलि कुशलि” कुमाउंनी मासिक पत्रिका के आयोजन में वरिष्ठ लेखक श्री घनानंद पाण्डेय ‘मेघ’ द्वारा कारगिल शहीदों पर आधारित लिखित पुस्तक ‘अन्तिम सांसों तक’ का लोकार्पण किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार श्री पद्मादत्त पंत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन “नन्ही चौपाल” के सम्पादक विप्लव भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ.परमानंद चौबे, डाॅ.दीप चौधरी, दिनेश भट्ट, चिन्तामणि जोशी, रोहित यादव, महेश बराल,पूर्व सैनिक संगठन, सहित समाज सेवी प्रकाश जोशी एवं शहीद गिरीश सामन्त की पत्नी श्रीमती शान्ति शामन्त एवं उनके संबंधी सहित शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।