
बड़ालू गाँव में आयोजित की गई रिमझिम फुहारों के बीच हिलजात्रा
पिथौरागढ़, जनपद के बड़ालू गाँव में हिलजात्रा का आयोजन किया गया। बड़ालू गाँव में रिमझिम-रिमझिम बारिश के बीच गाँव के युवाओं द्वारा हिलजात्रा लोकनाट्य की खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। मुखौटा पहनकर लखिया भूत, हिरन-चीतल आदि के अभिनय से युवाओं का भरपूर मनोरंजन किया। बारिश के बावजूद इस अवसर पर गाँव के अनेक लोग मौजूद रहे।