राजकीय पालीटैक्निक दन्या में मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह
अल्मोड़ा, राजकीय पालीटैक्निक दन्या, अल्मोड़ा में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वन्दना के साथ संस्था के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सत्र 2021-22 में संस्था स्तर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी किया गया। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर काण्डपाल, सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा पिंकी मलारा व छात्र मनोज कुमार आर्या ने किया। सभी स्टाफ सदस्यों ने इस उपलक्ष्य पर अपने-अपने वक्तव्यों में छात्र-छात्राओं को इस सफल आयोजन हेतु बधाईयां दी व मार्गदर्शित किया। सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र गजेन्द्र सिंह बिष्ट को ओवरआल चैम्पियन (बालक) व पिंकी मलारा को ओवरआल चैम्पियन (बालिका) चुना गया।
कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रशेखर काण्डपाल ने बताया कि इस वर्ष खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं द्वारा जोनल स्तरीय खेलों में राजकीय पालीटैक्निक द्वाराहाट व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में महाराणा प्रताप स्पोट्स कालेज देहरादून में भी प्रतिभाग किया गया। संस्था द्वारा देहरादून में प्रदर्शित नाटक को राज्यस्तर में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार , सुश्री बीना, किरन तिवारी, रवि मनराल, हरेन्द्र देव, चंद्रशेखर काण्डपाल, त्रिभुवन सिंह, ओमप्रकाश, गंगा सिंह , लक्ष्मण सिंह सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।