स्मारिका ‘हिमाल‘ का हुआ लोकार्पण
रानीखेत, छावनी नगर पर केंद्रित स्मारिका ‘हिमाल’ का आज एक समारोह में लोकार्पण हुआ। ‘हिमाल’ का लोकार्पण मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल मोहन चंद्र भंडारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन, नगर पालिका रानीखेत चिलियानौला चेयरमैन श्रीमती कल्पना देवी ने किया। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।