रिलीज हुआ ‘पांडवाज‘ की टाइम मशीन सिरीज का नया वीडियो: यकुलांस
‘घुघूती-बसूती’, ‘फुलारी’ और ‘शकुना दे’ के बाद पांडवाज के अपनी टाइम मशीन (Time Machine) सिरीज की चौथी वीडियो ‘यकुलांस- द घोस्ट आफ विलेज’ यू ट्यूब पर रिलीज कर दी है। ‘यकुलांस’ को पांडवाज ने अपने चैनल Pandvaas पर रिलीज किया है। उत्तराखंड और पहाड़ की वेदना को रचनात्मक तरीके अभिव्यक्त करने के लिए पांडवाज को विशेष रूप से जाना जाता है।
‘यकुलांस’ का लेखन और निर्देशन किया है कुणाल डोभाल ने। संगीत दिया है ईशान डोभाल ने। फोटो निर्देशक हैं सलिल डोभाल। गायक हैं दीपा बुग्याली और जगदंबा चमोला। गीत के बोल लिखे हैं जगदंबा चमोला और प्रेम मोहन डोभाल ने। 28 मिनट, 11 सेकंड के इस वीडियो में पहाड़ के जन- जीवन में आये बदलावों को दिखाया गया है। इस वीडियो में गीत 18 मिनट, 30 सेकंड बाद शुरू होता है। वीडियो कुछ लंबा-सा प्रतीत होता है, किंतु गीत की रचनाधर्मिता व गायिका के स्वर प्रभावित करते हैं। वीडियो में पलायन से वीरान पड़े गांवों की पीड़ा को खूबसूरती से चित्रित किया गया है। यदि आप पहाड़ से संबद्ध कुछ रचनात्मक, मधुर और बेहतर देखने के आदी हैं तो आशा है करूण रस का यह वीडियो आपको जरूर पसंद आयेगा।