ललित राठौर ‘शौर्य’ को पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा बाल साहित्यकार सम्मान
पिथौरागढ़, जनपद के साहित्यकार ललित शौर्य को लखनऊ में पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा बाल साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया। ललित शौर्य को यह पुरस्कार भाऊराव देवरस न्यास लखनऊ द्वारा निरालानगर (लखनऊ) में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य हो कि ललित शौर्य बाल साहित्य पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। बाल साहित्य पर उनकी कोरोना वारियर्स, दादाजी की चौपाल, जादुई दस्ताने, द मैजिक ग्लब्ज आदि पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
ललित जी को Hillnews की ओर से हार्दिक बधाई।