
सदाबहार लोकगायक प्रहलाद मेहरा का गीत ‘छक्क छिना‘ हुआ रिलीज
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सदाबहार लोकगायक प्रहलाद मेहरा के मधुर स्वरों से सजा गीत ‘छक्क छिना’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस गीत को ‘चाँदनी इन्टरप्राईजेज’ यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
बकौल गायक प्रहलाद मेहरा के अनुसार, ‘छक्क छिना’ का मतलब है- अकल्पनीय सुंदर। और निश्चित रूप से यह गीत भी सुंदर है और गीत का फिल्मांकन भी। छक्क छिना गीत में सहगायिका हैं ममता आर्या और संगीत दिया है नितेश बिष्ट ने। गीत में अभिनय किया है आकाश नेगी और संजोली सिंह ने। आप गीत इस लिंक पर देख सकते हैं-
प्रोमो लिंक-