
सफल रहा पहली बार आयोजित ओपन-माइक किस्सागोई कार्यक्रम
अल्मोड़ा, ईजा स्टूडियो के तत्वावधान में उदय शंकर संगीत और नृत्य एकेडमी, अल्मोड़ा में ओपन माइक- किस्सागोई कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पिथौरागढ़, हवालबाग, हल्द्वानी, ओखलकांडा, मजखाली, अल्मोड़ा व कुमाऊँ भर की तीन दर्जन से अधिक युवा प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों के मध्य समां बांधा। इस अवसर पर कविता, कहानी, लोकगीत, किस्सागोई आदि विधाओं के माध्यम से युवाओं ने पहाड़ की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत किया।
कार्यक्रम के आयोजक मनीष मेहता ने बताया कि यह शहर में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है। जल्द ही पहाड़ की संस्कृति व परंपराओं पर केंद्रित और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पहाड़ की संस्कृति का संरक्षण व पहाड़ के युवाओं को आगे लाना है।
कार्यक्रम में साहित्यकार त्रिभुवन गिरि, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुंदन लटवाल, शिक्षक कल्याण मनकोटी, जिला सहकारी बैंक के विनीत बिष्ट, ललित लटवाल, एडवोकेट जमन सिंह बिष्ट ने युवाओं को संबोधित किया और उनका मार्गदर्शन किया। हर्षवर्धन, भूमिका पांडेय, कनक जोशी, आकांक्षा जोशी, डॉ. दीपा गुप्ता, ललिता रावत, हेमलता, गर्वित जोशी, भास्कर भौर्याल आदि की रचनाओं को श्रोताओं ने सराहा। कार्यक्रम के संयोजन में अंकित जोशी, डॉ. पवनेश ठकुराठी, दीपक नगरकोटी, ललित तुलेरा, वीरेंद्र सिंह सिजवाली, हरीश कांडपाल, कमल जोशी, हिमांशु बनोला, ललित बिष्ट आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन दिव्या व ज्योति ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों कला प्रेमी व दर्शक मौजूद रहे।
जुलाई में आयोजित होगा: ओपन-माइक किस्सागोई ( सीजन-2)
ईजा स्टूडियो के मनीष मेहता ने बताया कि जुलाई, 2022 में ओपन-माइक किस्सागोई सीजन-2 कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में 13 वर्ष की उम्र से अधिक के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। शहर में पहली बार आयोजित इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में खासा उत्साह है।