
जानलेवा साबित हो सकता है बसौली-नाई-ढौल मोटर मार्ग में पुल का न बनना

अल्मोड़ा, जनपद के बसौली से नाई-ढौल मोटर मार्ग पर बसौली के समीप विनसर नदी पर पुल न बना होने के कारण नाई, ढौल, किरड़ा, थपनिया, पोखरी, सुज्याली, वड्यूड़ा, गंगोलाकोटुली आदि गांवों के हजारों लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को विवश हैं।

आज तो अंधेर ही हो गई, जब दोपहर में एक मरीज को जिला मुख्यालय ला रही एक एंबुलेंस बीच नदी में फंस गई। वह तो भला हो जेसीबी का, जिसके समय पर पहुंचने के कारण एंबुलेंस को नदी के बाहर निकाला गया और मरीज को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच सकी।
ज्ञातव्य हो कि बसौली-नाई-ढौल मोटर मार्ग को बने सात साल हो गये हैं, लेकिन इसे प्रशासन की उदासीनता कहें या फिर राजनीतिक व ग्रामीण इच्छाशक्ति का अभाव, जो इतने बरस बीत जाने के बाद भी नदी में एक पुल का निर्माण नहीं हो पाया।

इस तरह नदी में वाहनों का फंसना और बहना यहाँ कोई नई बात नहीं है। इससे पूर्व भी सैकड़ों बार यहाँ नदी में वाहन फंस चुके हैं और कई बार नदी की धारा में बह भी चुके हैं। बरसात के दिनों में तो लोग नदी पार करने का साहस नहीं जुटा पाते और वाहनों को सड़क के किनारे ही खड़ा कर देते हैं।

नदी में वाहन के फंसने की स्थिति में लोगों को कभी-कभी तो दो-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ता है, तब जाकर जेसीबी या किसी अन्य माध्यम से फंसे वाहन को खींचकर नदी से बाहर निकाला जाता है। यद्यपि पुल का कार्य नदी पर किया जा रहा है, लेकिन यह इतना धीमा है कि जिस रफ्तार से यह हो रहा है उसी रफ्तार में होता रहा तो, पुल निर्माण में कम-से-कम दो वर्ष का समय लग जायेगा, जिस कारण किसी भयानक दुर्घटना के घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

अतः प्रशासन को चाहिए कि वह नदी में पुल का निर्माण शीघ्रता से करवाये। नदी पर पुल का शीघ्र निर्माण न होना जानलेवा साबित हो सकता है।
