
हिलजात्रा हेतु मुखौटा निर्माण करती है ‘भाव राग ताल नाट्य अकादमी’

पिथौरागढ़। सातूं-आठूं लोकपर्व के बाद जनपद में हिलजात्रा लोकनाट्य को मनाने की परंपरा है। पिथौरागढ़ के कई गांवों में हिलजात्रा का आयोजन किया जाता है। हिलजात्रा एक लोकनाट्य है, जिसमें विभिन्न पात्रों द्वारा मुखौटे पहनकर अभिनय किया जाता है। पिथौरागढ़ में हिलजात्रा हेतु मुखौटा बनाने कार्य ‘भाव राग ताल नाट्य अकादमी’ संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस रचनात्मक अकादमी के संस्थापक व निर्देशक हैं कैलाश कुमार। मुखौटे खरीदने हेतु आप निम्न फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 8126630622
