
21 अगस्त को होगा ओपन माइक- सीजन 2 कार्यक्रम
अल्मोड़ा, ईजा स्टूडियो के तत्वावधान में उदय शंकर संगीत और नृत्य एकेडमी, अल्मोड़ा में आयोजित होने जा रहे ओपन माइक-किस्सागोई कार्यक्रम के सीजन-2 कार्यक्रम के लिए देश भर से आवेदन आ चुके हैं। 21 अगस्त को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसी संदर्भ में जनपद के जोशिज्यू पैलेस में हुई प्रेस वार्ता में ईजा स्टूडियो के क्रिएटिव डायरेक्टर मनीष मेहता ने बताया कि आवेदन करने वाले प्रतिभागियों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। उत्तराखण्ड ही नहीं वरन अन्य राज्यों के लोग भी सीजन-2 कार्यक्रम हेतु आवेदन कर रहे हैं। कार्यक्रम की भाषा हिंदी और पहाड़ी (कुमाउनी, गढ़वाली) दोनों रखी गई हैं। कार्यक्रम में पोएट्री, स्टोरी टेलिंग, स्टेंडअप कॉमेडी विधाओं को स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीजन-1 कार्यक्रम का टीजर जल्द ही रिलीज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस इवेंट में 13 वर्ष से अधिक के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। युवाओं को भटकाव से बचाने और उनमें रचनात्मक कौशलों के विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। टीम भविष्य में वृहद यूथ फेस्टिवल की कार्ययोजना पर काम कर रही है।
प्रेस वार्ता में टीम मीडिया प्रभारी डॉ. पवनेश ठकुराठी, संयोजक हिमांशु बनोला, दीपक नगरकोटी, चंदन पांडे, राजेंद्र रावत, ललित बिष्ट, राजेंद्र धानक, संजय नयाल, अभिषेक साह, हेमंत बिष्ट आदि मौजूद रहे।